Bokaro, Jharkhand
*धोखाधड़ी से सावधान* *डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर 2 सी में किसी भी बच्चों के अभिभावक को नामांकन करवाने के नाम पर कोई भी पैसे की मांग करें तो कृपया उस झांसे में ना आए । वह ठगी लोग हैं जो नामांकन का लालच देकर पैसों की मांग कर रहे हैं, जो विद्यालय के विरुद्ध है। इस तरह के व्यक्ति यदि कोई कॉल या मैसेज करें तो कृपया ध्यान ना दे और इस झांसे में ना आए। यदि किसी अभिभावक को इसकी खबर है तो विद्यालय में आकर तुरंत संपर्क करें। *
धन्यवाद शिक्षिका प्रभारी मौसमी मलिक